गौरव ए हिंद अवार्ड से सम्मानित हुआ ग्रेटर नोएडा का राहुल गुर्जर गौसेवक़ नरौली



समीक्षा न्यूज संवाददाता

नोएडा। राष्ट्रीय हिंद सोच समाचार द्वारा दिल्ली में आयोजित गौरव ए हिंद अवार्ड द्वारा ग्रेटर नोएडा के नरौली गांव निवासी राहुल गुर्जर गौसेवक़ रविवार को सम्मानित किया गया। राहुल गुर्जर ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मुझे गौरव ए हिंद अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके लिए मैं सभी गौरव ए हिंद अवार्ड कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं। बता दें कि राहुल गुर्जर ग्रेटर नोएडा के नरौली गांव के रहने वाले हैं। ग्रेटर नोएडा के फेमस व्यक्तियों में राहुल गुर्जर का नाम आता है। राहुल गुर्जर गौ माता की सेवा करते हैं। राहुल गुर्जर गौ माता के प्रति सच्ची श्रद्धा के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने करीब तीन हजार से ज्यादा गौ माताओं की सेवा की है चाहे गौ माताओं का अंतिम संस्कार या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मदद से घायल गौ माताओं को गौशाला पहुंचाना या अपनी टीम द्वारा डॉक्टरों की मदद से अपने पैसों पर डॉक्टर बुलवाकर गौ माता का इलाज कराना ऐसे महान कार्य राहुल गुर्जर ने किए हैं। साथ ही समाजसेवा में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते है इन्हीं महान कार्यों के बदौलत आज उन्हें दिल्ली में गौरव ए हिंद अवार्ड से सम्मानित किया गया है। राहुल गुर्जर के परिवार वाले बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि हमें गर्व है अपने बेटे पर। आगे पर भी वह इसी तरह कार्य करते रहे ऐसा आशिर्वाद राहुल को दिया

Post a Comment

0 Comments