लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद।    सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। विधानसभा क्षेत्र के खोड़ा, वैशाली, राजनगर एक्सटेंशन, नंदग्राम, मोहननगर, राजीव कालोनी में तिरंगा यात्रा की शुरुवात की। 

श्री सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ में हौसला भरा। विधायक सुनील शर्मा ने कहा की आप सभी अपने मन मे राष्ट्र प्रथम का भाव रखें, तभी देश विश्वशक्ति बन सकेगा  हमें अपने भारत को कहां ले जाना है। उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है। हर नागरिक की सहभागिता से यह राष्ट्रीय उत्सव बन गया है।

सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा की 15 अगस्त 1947 को देश को स्वाधीनता मिली।  स्वाधीनता मिलने के बाद देश की सुरक्षा, एकता अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए 4 युद्धों से देश को जूझना पड़ा। हर अवसर पर देश के बहादुर जवानों ने एकता अखंडता के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. आजादी का अमृत महोत्सव 75 वर्ष के आत्मावलोकन का अवसर हम सबको दे रहा है. महान देश के सपूतों ने देश के लिए बलिदान देने में जरा भी संकोच नहीं किया. देश लंबी लड़ाई के बाद आजाद हुआ था. मैं हृदय से उनका अभिनन्दन करता हूं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. उसे साकार करने का लक्ष्य हम सबको दिया है. ये आयोजन कोई सरकारी आयोजन नहीं है. हर घर तिरंगा जो भारत की आन बान शान का प्रतीक है. पहली बार ये हर नागरिक के साथ जुड़ा हुआ है. हर व्यक्ति इसे सफल बनाने में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है.








Post a Comment

0 Comments