धनसिंह-समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के वसुंधरा वैशाली राजेंद्र नगर शालीमार गार्डन में आयोजित विभिन्न जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए और भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया एवं कान्हा जी को झूला झुलाया।
नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयघोष के साथ मंदिर में पूजन हुआ।
श्री कृष्ण भगवान विष्णु का आठवां अवतार है। उनकी लीलाओं की वजह से ही भगवान श्री कृष्ण को कई नामों से जाना जाता है। उन्हें कान्हा, लड्डू गोपाल, बंशीधर, नंदलाला और देवकीनंदन जैसे कई नामों से पुकारा जाता है।
हमे भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन से सीखना चाहिए कि किसी को दिए हुए वचन का मान रखना चाहिए और जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने द्रौपदी को दिया वचन निभाया, उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन में अपने वचनों का पालन करना चाहिए।
पुनः सभी क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें