इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
जनसमस्याओं का अधिकारी तुरंत किया करे निस्तारण: विधायक सुनील कुमार शर्मा
धनसिंह—समीक्षा न्यूज सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने विधानसभा क्षेत्र में जनचौपाल की आयोजित साहिबाबाद। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने शुभधाम सोसाइटी, परशुराम पार्क, राजेंद्र नगर सेक्टर 3, आरएम ब्लॉक राजेंद्र नगर, बैंड बाजा बारात शालीमार गार्डन में जन सुनवाई की। जनता की समस्या सुनी तथा उनके निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि आज माननीय मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में जनहित, लोकहित, राष्ट्रहित की सोच वाली सरकार चल रही है। विकास का मतलब हीरा (HIRA) है। जिसमें एच से हाइवे, आई से इंटरनेट, आर से रेलवे और ए का मतलब एयरवेज है। यही विकास की नई कहानी है। करीब 97 प्रतिशत मोबाइल देश में बन रही हैं। सस्ती और प्रभावकारी दवाइयां देश में बन रही हैं। कोरोना के दौरान हमने 100 से अधिक देशों को वैक्सीन पहुंचाई। भारत अब लेने वाला नहीं देने वाला भारत बन चुका है। ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में जापान को पछाड़ कर भारत विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहां से एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं 85
विधायक सुनील कुमार शर्मा जन-चौपाल में सुनी जनसमस्यायें, उमड़ा जनसैलाब
धनसिंह—समीक्षा न्यूज साहिबाबाद। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने सरस्वती पब्लिक स्कूल साहिबाबाद गांव एवं पार्षद के आवास पर जनता की समस्या सुनी। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने जनता से मिलकर उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया तथा आश्वासन दिया की संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराऊँगा। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि आपके बीच में मुझे आपकी सेवा करते हुए 11 वर्ष पूर्ण हो चुके है तथा प्रदेश में योगी जी की सरकार को 6 वर्ष पूर्ण हो चुके है। आपके साथ एवं आशीर्वाद के कारण आज साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। मैं आज आपके बीच आपकी समस्या सुनने आया हूँ आपकी जो भी समस्या है मुझे व्यक्तिगत बताइए, मेरे जनसंपर्क कार्यालय में अवगत कारिये। मैं आपको आश्वासन देता हूँ की जिस तरह से अपने मुझ पर अपना विश्वास जताया है मैं उस विश्वास को टूटने नहीं दूँगा। जन चौपाल में जनता ने शामिल होकर विधायक सुनील शर्मा को अपनी समस्या से अवगत कराया तथा विधायक सुनील शर्मा ने जनता को आश्वासन दिया की संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराऊँगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें