कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी में शहीद शिवराम हरी राजगुरु जी की जयंती परकवि गोष्ठी का आयोजन

समीक्षा न्यूज संवाददाता

शालीमार गार्डन ।  महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में समाधान शक्ति संस्था द्वारा कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी में शहीद शिरोमणि महान क्रांतिकारी शिवराम हरी राजगुरु जी की जयंती के अवसर पर वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी पार्षद ओमवती देवी जी की उपस्थिति रही । कवि गोष्ठी का आयोजन महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी और अध्यक्ष कृष्णा वेल्फेयर सोसाइटी जितेंद्र कुमार और शहीद स्थल समिति की देखरेख में किया गया । कवि विनय विनम्र जी ने कार्यक्रम का संचालन किया गया । 

इस गोष्ठी में हिन्दी के लगभग 4 कवियों ने भाग लिया । देशभक्ति वीरों के जीवन की विभिन्न रंगों को चित्रित करती कविताएं पसंद की गई । जिन कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ी उनमें राष्ट्रिय कवी श्री अजय अंजाम कवी सचिन शर्मा कवियत्री श्रीमती नंदनी श्रीवास्तव कवी विनय विनम्र जी शामिल रहे । चारो कवियों नें बहुत ही सुन्दर पाठ किया जहाँ पर कवियत्री नंदनी श्रीवास्तव जी ने शृंगार रस की कवितायेँ सुना कर सबका मन मोह लिया वहीँ पर कवी सचिन शर्मा ने अपनी 12 साल पहले की कविता का पाठ किया । कवी विनय विनम्र जी द्वारा देशभक्ति और स्वंत्रता सेनानियों पर की गयी कविता ने लोगों के ह्रदय में आग लगा दी । कवी अजय अंजाम द्वारा महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक पर बनायीं गयी कविता पर श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा जगा दिया और उन्हें खूब दाद मिली । बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स के सब इंस्पेक्टर सुनील जी ने सैनिको के ऊपर बहुत ही सुन्दर कविता का पाठ किया । 

इस अवसर पर शहीद स्थल समिति के सभी सदस्य सोसायटी अध्यक्ष डी एन कॉल भूषण लाल जितेंद्र कुमार प्रतीक माथुर मनोज राघव सिंमल शर्मा उदयवीर चौधरी सोनू शर्मा केशव सक्सेना मुकेश जोहरी बृजेश श्रीवास्तव गोपाल दीक्षित गोपाल मित्तल विनोद माथुर रमेश बहल आरपी सिंह  श्याम शर्मा राहुल शर्मा गोपाल मित्तल नीरज गुप्ता राकेश तोमर बच्चन सिंह अरविन्द राणा प्रिंस भड़ाना अकील भैया मनोज मिश्रा सुशील भसीन देशराज भैया सुबोध भड़ाना शत्रुघ्न लाल सुबोध जी राजेश सिंह हरमीत बक्शी मदन राय पिंटू तोमर  भूपेंद्र गोस्वामी अमित बघेल अनिल शर्मा ममता झा योगराज शर्मा प्रेम त्यागी सुमन सती अनिता राना मुनेश कसाना राकेश तोमर निशा चौहान रूपा मुखर्जी मंजू सिंह सीमा सिंह आशा पवार मीना कौशिक अमन कौर आदि सम्मिलित रहे ।

Post a Comment

0 Comments