नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथिपर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी

 



समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में शहीद स्थल शालीमार गार्डन पर  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी गयी ।
महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी ने बताया सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। उनमे देशप्रेम, स्वाभिमान और साहस की भावना बचपन से ही बड़ी प्रबल थी । वे अंग्रेज शासन का विरोध करने के लिए अपने भारतीय सहपाठियों का भी मनोबल बढ़ाते थे। अपनी छोटी आयु में ही सुभाष चंद्र बोस जी ने यह जान लिया था कि जब तक सभी भारतवासी एकजुट होकर अंग्रेजों का विरोध नहीं करेंगे, तब तक हमारे देश को उनकी गुलामी से मुक्ति नहीं मिल सकेगी । द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया 'जय हिन्द ' का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है ।
इस अवसर पर सोशल वेल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष डीएन कॉल भूषण लाल जितेंद्र कुमार प्रतीक माथुर प्रेम त्यागी शिव शर्मा अनिल शर्मा सुनील शर्मा सगीर प्रधान आशीष बंसल संजय रावत रामनिवास बंसल कपिल मावी प्रिंस बडाना राजकुमार चंदेला जितेंदर सैन मनोज कसाना आशीष बंसल विनोद कसाना डब्बी पहलवान अनवर चौधरी  सागर रावत लेखराज मैहर आरपी सिंह देवेंद्र चौधरी सुबोध भड़ाना केशव सक्सेना आरपी सिंह अशोक पाण्डेय हरमीत बक्शी विनोद माथुर रमेश बहल शत्रुघ्न लाल भूपेन्दर गोस्वामी योगराज शर्मा प्रेम त्यागी सुमन सती अनिता राना सुनीता चौहान मुनेश कसाना अंजू घनशाला निशा चौहान रूपा मुखर्जी सीधी प्रधान पूजा शर्मा मंजू सिंह सीमा सिंह आशा पवार मीना कौशिक अमन कौर आदि सम्मिलित रहे ।

Post a Comment

0 Comments