"लोनी की बदलती तस्वीर":- रंजीता धामा




समीक्षा न्यूज

लोीन।  लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लगभग 70 लाख रुपयों की लागत से मुस्तफाबाद व पूजा कालोनी मे होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कालोनी वासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल -माला पहनाकर ढोल-नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया ।

रंजीता धामा ने नारियल फोड़कर व रिबन काटकर विकास कार्यों का उद्घाटन किया तथा जानकारी देते हुये बताया कि लगभग 70 लाख रूपये की लागत से दोनों कालोनियों मे इंटरलाकिंग व नाली का निर्माण कार्य कराया जायेगा जिससे कि हजारों कालोनीवासियों को लाभ मिलेगा ।

इस अवसर पर मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि धामा परिवार ने पिछले दस वर्ष के अपने दोनों कार्यकाल मे लोनी मे हजारों गलियां बनवायी तथा लोनीवासियों को करोडों रूपये के विकास कार्य की सौगात दी है अब पुन: कुछ समय बाद नगरपालिका चुनाव का समय नजदीक आ रहा है हमारा परिवार फिर से चुनावी मैदान मे आयेगा हम लोगों ने हमेशा विकास कार्यों कराये हैं हमने हमेशा सभी जाति-धर्म का सम्मान किया है तथा कभी कोई टिप्पणी किसी के लिये नही की सर्वधर्म का सम्मान करते हुये हमने विकास कार्यों की तरजीह देते हुये हमने मुस्लिम कालोनियों मे काम करवाया है साथ ही साथ वाल्मीकि समाज की गलियों को हमने बनवाया है ।

हमारा एक ही एजेडा रहा है वो है लोनी का विकास करना लेकिन कुछ लोग हमारे समाज मे दरार पैदा करने का काम कर रहे हैं हमे ऐसे लोगों से सावधान रहना है तथा आगामी नगरपालिका चुनाव मे फिर से अपने मत का सही उपयोग करना है । 

इस अवसर पर सभासद अशफाक, याकीन अली, हाजी शमशाद, महमूद, सारिक अली, मुनव्वर इदरीशी, आशू चौधरी, तहसीलदर, नरेश चौधरी, राशिद इदरीशी, अशफाक सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments