इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने अपने पुत्र निशांत यादव केजन्मदिन पर “आंचल वेलफेयर फाउंडेशन” में बच्चों को बांटी स्टेशनरी व मिठाई



समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। इंजी0 धीरेन्द्र यादव, अन्नू यादव ने अपने पुत्र निशांत यादव के जन्म दिन के अवसर पर “आंचल वेलफेयर फाउंडेशन” गाजियाबाद के छोटे, नन्हें, मुन्ने बच्चों में खाने के पैकेट के साथ कापी, पेंसिल, रबर, कटर की किट वितरित की तथा कहा कि हमें कमजोर वर्ग में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना चाहिए, जब तक समाज के निचले पायदान पर खड़े झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे शिक्षा प्राप्त नहीं करेगे, तब तक देश में खुशहाली और समानता नहीं आ पाएगी, विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में भारत का स्थान 146 देशों में 136 वें स्थान पर है, इससे साफ पता लगता है कि शिक्षा के क्षेत्र में हम कितने पीछे है, यहाँ चिकित्सा के क्षेत्र में भी हम कमजोर वर्गों कि मदद नहीं कर पा रहे, भारत में सबसे अधिक बच्चे कुपोषण और जन्म से 5 साल के भीतर दम तोड़ देते है, इस स्थिति को हमे अनुभव करते हुए हमे अपने बच्चों का जन्म दिन जरूरतमन्द बच्चों मे शिक्षा सामाग्री, खाद्य सामाग्री, दवा और वस्त्र वितरित कर मनाना चाहिए, निशान्त यादव को जन्म दिन का आशीर्वाद और बधाई देने में प्रमुख रहे, राम दुलार यादव, फूलमती यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, सरिता, धीरेन्द्र यादव, अन्नू, शिशिर यादव, अंशु ठाकुर, अवधेश यादव, आशीर्वाद चौधरी, सौम्या सिंह रावत, रेषू गोयल, सौम्या माहेश्वरी, अभय, पार्थ, रिया, साहिल, भूमिका आदि।

Post a Comment

0 Comments