पार्षद मनोज गोयल ने वैशाली सेक्टर 1 कामना के राधाकृष्ण पार्क में लगवाए झूले



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोगों ने कहा, पीछे पांच सालों में पार्षद मनोज गोयल ने पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 के पार्षद मनोज गोयल की पार्षद निधि से रविवार को सेक्टर 1 कामना वैशाली स्थित राधा कृष्ण पार्क में झूले लगाकर उसका शुभारंभ किया गया। समाजसेवी के एल शर्मा, कुसुम गोयल, प्रार्थना जुयाल, विमला भट्ट, किरण राणा आदि द्वारा सामूहिक रूप से नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल और उनकी धर्मपत्नी कुसुम गोयल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान फूल माला पहनाकर किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने निगम पार्षद मनोज गोयल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और बताया कि पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र की कायापलट करने में पार्षद मनोज गोयल अपनी पूरी टीम के साथ दिन रात लगे रहे। चाहे सड़कें हों, पार्क हो, प्रकाश व्यवस्था हो, सफाई व्यवस्था हो, पार्षद गोयल ने समुचित जनसुविधा मुहैया करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

वहीं, पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि कामना में तो सड़कें टूटी हुई थी, गंदे पानी की सप्लाई घरों में आती थी, खंभों पर स्ट्रीट लाइट का अभाव था, साफ सफाई के मामले में क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ था। मगर 5 साल में क्षेत्र में ना गंदगी रही, ना ही टूटी रोड। हर खंबे पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई।पार्क का चतुर्दिक विकास पार्षद द्वारा कराया गया। 

उन्होंने आगे बताया कि दीपावली के आसपास गंगा वाटर ना होने की वजह से कामना के लोग हैंड पंप या पानी के टैंकर पर ही निर्भर थे, लेकिन आज वह कमी भी दूर कर दी गई है। अब लोगों को पानी एक समय भरपूर मात्रा में और साफ मिलता है। यही वजह है कि क्षेत्र के लोगों द्वारा पार्षद द्वारा क्षेत्र में कराए हुए विकास कार्यों की प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटियार, डॉक्टर एसएन शर्मा, मंगल सिंह सजवान, दुष्यंत गौतम, रंजीत, मनीष दुबे, देव सिंह सजवान, मेहरबान सिंह, राज चौधरी, सुरेश, प्रमोद सेंगर, दीपा भाटिया, मीरा सेंगर, मुन्नी, गीता, चंद्रावती, राजीव पाल, विश्वास, सोन सिंह रावत, श्रीनाथ नौटियाल, अवधेश मिश्रा, कृष्ण गोपाल गोयल, स्वाति दुबे, दीपा भाटिया सहित क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments