सीएम ने 126 करोड़ की लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास




वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज 

नरेन्द्रनगर । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले की विधानसभा धनोल्टी के जौनपुर विकासखंड की प्राथमिक विद्यालय परोगी में आयोजित अठजूला क्रीडा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र में 126 करोड़ की लागत की निर्मित व निर्माणाधीन विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। क्षेत्र को विकास की सौगात देने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे ही जौनपुर विकासखंड के परोगी में आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे, वैसे ही क्षेत्रीय जनता ने पुष्कर सिंह धामी- जिंदाबाद;  प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो ;पुष्कर सिंह धामी जैसा हो  के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर डाला।

कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विधायक खजान दास का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के सुरताल,फूल /मालाओं व पौराणिक लोक संस्कृति की खास प्रस्तुतियों से मुख्यमंत्री सहित सभी का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जहां विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं प्रधानमंत्री की चिंतनीय दूरगामी विकास योजनाओं की सोच व शानदार विदेश नीति के चलते आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की खास उभरती छवि एक नई  पहचान बनी है। 

उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत की विशेष पहचान व देश में जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारने सहित देश हित में किए जा रहे तमाम कार्यों को देखते हुए आज भारत का जनमानस का रुझान निरंतर भारतीय जनता पार्टी की  ओर झुकता जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की देन है ।

इस मौके पर क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री ने जहाँ परोगी में  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति की घोषणा की, वहीं उन्होंने अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति परोगी-नैनबाग की वार्षिकोत्सव  हेतु  2 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि परोगी को खरसोन-क्यारी तक लिंक रोड से जोड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं, जो हमें आपस में मिलाने व नयी पीढ़ी को पौराणिक संस्कृति से रूबरू कराने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 126 करोड़ की लागत से निर्मित और निर्माणाधीन विकास योजनायें यहां की प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनसेवक के रूप में काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि वे प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से जन समस्याओं का निराकरण करें।

इस मौके पर धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विधायक खजान दास ने क्षेत्रीय जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया। विधायक पंवार ने कहा जौनपुर लोक संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी व खास पहचान रखता है मेलों से ना सिर्फ आपस में मिलाप होता है, बल्कि  लोक संस्कृति व सभ्यता के संवर्धन के साथ इसे अक्षुण्ण बनाए रखने में मेलों का बड़ा महत्व है।

इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से यहां बहुउद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के साथ ही उपकरण, दवा एवं बीज भी वितरित किए गए।

शिविर में 60 लोगों को दवा, 4 का स्वास्थ्य परीक्षण,10 को कोविड-19 के टीके लगाने के साथ,17 अभ्यर्थियों के समाज कल्याण को पेंशन प्रमाण पत्र जमा करने,26 लोगों को कृषि बीमा एवं 5 काश्तकारों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र वितरित किए गए।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, डीसीबी के अध्यक्ष सुभाष रमोला, जिला अधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, क्रीड़ा व सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, जिला पंचायत सदस्य कविता रमोला, डीडीओ सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान व अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments