पार्षद अभिनव जैन के वार्ड 99 में रोड एवं इंटरलॉकिंग का काम शुरू
समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। वार्ड 99 के पार्षद अभिनव जैन ने जानकारी दी कि मै काफी समय से जीडीए के साथ लगातार मेरे निवेदन पर लगातार फॉलोअप के बाद पाश्र्वनाथ सोसायटी, कृष्णा अपरा गार्डन, एक्सप्रेस गार्डन, शिप्रा से हैबिटेट तक की रोड एवं इंटरलॉकिंग का काम शुरू हुआ । यह निवेदन मैंने करुणा काल से पहले किया था परंतु करो ना आने के बाद यह काम पीछे हो गया तथा इसमें टेंडर भी नहीं आने के कारण यह काम पिछ्रता रहा। जीडीएस सेक्रेटरी श्री बृजेश पाठक जी एवं बी सीजीडीए श्री राकेश सिंह जी के के दखल के बाद यह काम फाइनल हुआ एवं आखिरकार जमीन पर काम शुरू हो गया। सड़क का मुहूर्त सोसाइटी निवासियों के साथ मिलकर किया तथा परम पिता परमेश्वर से यह आशीर्वाद मांगा के काम निर्विघ्न पूरा हो। इस अवसर पर प्रीति जैन, ऋतु जैन मधु मंत्री , अनुज, उषा जी, सुनीता जी, आरिफ मुक्ति बत्रा आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment