समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। गाजियाबाद नगर निगम साहिबाबाद क्षेत्र के वार्ड 78 शालीमार गार्डन में महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे हर बुधवार स्वछता अभियान चलाया जाता है। जिसके तहत ऋषभ पार्क सोसाइटी मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष डी एन कॉल चिंतन दवे भूषण लाल राहुल शर्मा अमरनाथ झा अतुल टिकलू सुमन सती निशा चौहान अनीता राणा प्रियंका सोलंकी सीमा सिंह मोनिका टिकु आदि सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।
Comments
Post a Comment