अंशु ठाकुर ने अपने साथियों के साथ संविधान दिवस मनाया



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद में समाजवादी पार्टी छात्रसभा के नि०महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर ने अपने साथियों के साथ संविधान दिवस मनाया और कॉलेज के प्राचार्य पीयूष चौहान को संविधान की प्रस्तावना भेंट की।

इस दौरान प्राचार्य पीयूष चौहान ने कहा कि हमे संविधान ने जो अधिकार प्रदान किए है उसकी रक्षा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए, ड़ा0 बाबा साहब अंबेडकर ने कहा कि हमने दुनिया के सभी अच्छे संविधानों का अध्ययन करके, जनहित, राष्ट्र हित में पूर्ण व्यवस्था की है, लेकिन संविधान को यदि योग्य, ईमानदार लोग नहीं संचालित करेगे, तो यह अयोग्य लोगों के हाथ में एक साधारण पुस्तक ही रहेगा। इसलिए राग-द्वेष से ऊपर उठकर संविधान के अनुसार चलना चाहिए।

अन्शु ठाकुर ने कहा कि जिन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने अपने देश के संविधान के साथ खिलवाड़ किया, उन्हे इतिहास ने माफ नहीं किया, चाहे वह हिटलर, मुसोलनी या जापान का शासक रहा हो, उन्होने जागरूक रहने, देश और समाज को मजबूत बनाने पर बल देते हुए प्रोग्राम में शामिल सभी छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से समाजवादी छात्र सभा नि० महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर, उपाध्यक्ष शेखर कुमार, निशा सिंह, मुज्जमिल, प्रेरणा, उमेश गौतम, कोमल, मुकेश कुमार, सुमित सेमवाल आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments