ऋषभ राणा ने किया हौज खास का दौरा, प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
समीक्षा न्यूज संवाददाता
दिल्ली। दिल्ली एमसीडी इलैक्शन 2022 में ऋषभ राणा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और ओबसरवर हौज खास वार्ड नम्बर—148 ने दौरा किया। इस अवसर पर उन्होने कई बैठकों तथा डोर टू डोर इलैक्शन कैम्पनिंग भी किया। श्री राणा ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन वशिष्ठ के लिए मतदाताओं से वोट मांंगे और उन्हें अधिक से अधिक मतों से जीताने की गुजारीश की। इस अवसर पर उनके साथ सुरेन्द्र राणा, अरमान जैन, ईश्वर ठाकुर सहित आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें