विद्वत्ता के साथ सरलता सेवा की प्रतिमूर्ति हैं भाई जी: आनंद चौहान




समीक्षा न्यूज संवाददाता

मंगलवार। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व वैदिक विद्वान आचार्य महेन्द्र भाई की एक वर्ष आस्ट्रेलिया प्रवास के उपलक्ष्य में आर्य समाज विवेक विहार पूर्वी दिल्ली में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य नेता यशोवीर आर्य ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल नोएडा के आचार्य डॉ.जयेन्द्र ने यज्ञ के साथ किया,उन्होंने यज्ञमान परिवार को पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद प्रदान किया। 

मुख्य अतिथि एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक आनंद चौहान ने कहा कि महेन्द्र भाई विद्वता के साथ साथ सेवा सरलता की प्रतिमूर्ति है यज्ञ के प्रति आपकी अपार श्रद्धा है आपका जीवन प्रेरणा स्रोत है।

आर्य सन्यासी स्वामी आर्य वेश ने कहा कि अब भाई जी आस्ट्रेलिया पहुंच कर आर्य समाज का प्रचार प्रसार करेंगे और युवा शक्ति को भारतीय संस्कृति के रंग से रंगेंगे।

केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि युवा पीढ़ी का निर्माण सबसे बड़ी चुनौती है जिसे भाई जी अपने पुरुषार्थ से पूरा करेंगे।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य महेन्द्र भाई महर्षि दयानंद सरस्वती जी के अनन्य भक्त हैं,वे महर्षि के बताए मार्ग पर वेदानुकूल चलते हुए वैदिक विचारधारा और उनके मन्तव्यों को आर्य समाज के माध्यम से,आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविरों द्वारा देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

गायिका प्रवीन आर्या पिंकी,शिशुपाल आर्य,प्रवीण आर्य गाजियाबाद,कुसुम भंडारी,नरेश प्रसाद आर्य आदि के मधुर भजन हुए।

आर्य नेता पीयूष शर्मा,उषा किरण कथूरिया,राजकुमारी शर्मा, जस्टिस वी के मिश्रा,डॉ. सुनील रहेजा,डॉ. डी के गर्ग,स्वामी आदित्य वेश,सोनिया संजू,राधा भारद्वाज,सूर्यदेव शास्त्री,ब्रह्मदेव वेदालंकार,प्रमोद चौधरी, बिजेंद्र सिंह आर्य,वीरेश् भाटी,धर्म वीर प्रधान,डॉ.नरेंद्र वेदालंकार, धर्मपाल आर्य,देवेन्द्र भगत,अरुण आर्य,माधव सिंह,डॉ.आर के आर्य (स्वदेशी फार्मेसी),कृष्ण कुमार यादव,सुरेश आर्य,दुर्गेश आर्य, रामकुमार आर्य,वेद प्रकाश आर्य आदि ने अपनी शुभकामनाये प्रदान की।

Post a Comment

0 Comments