राम नरेश बघेल के पौत्र जितेश बघेल का धूमधाम से मनाया जन्मदिन
समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। राम नरेश बघेल के पौत्र जितेश बघेल का जन्मदिन केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाया गया।
उपस्थित लोगों ने जितेश बघेल के उज्जवल भविष्य, स्वस्थ्य शरीर और लम्बी उम्र की कामनाक रते हुए कहा कि जितेश बघेल के ऊपर बालाजी महाराज की कृपा बनी रहे रहें। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिमल शर्मा महानगर महामंत्री किसान मोर्चा मोनू राघव महानगर कार्यकारिणी सदस्य विपिन पटेल आईटी सेल संयोजक अमित बघेल मंडल मेंत्री शालीमार गार्डन आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें