गुण्डा राज से गुड राज लेकर आयी योगी सरकार-नरेन्द्र कश्यप

सौरभ जायसवाल—समीक्षा न्यूज

परिवारवाद से निकलकर राष्ट्रवाद का साथ देने का अवसरः नरेन्द्र कश्यप



गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 ने मैनपुरी लोक सभा के उपचुनाव में भावंत मेदेपुर (जागीर), तिमनपुर (कुरावली), नगरिया बढेरी एवं नगला रते में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रघुराज शाक्य जी के समर्थन में कश्यप बहुल गांवों में जनसभा व जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के प्रत्याशी श्री रघुराज शाक्य जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप ने मोदी जी और योगी जी की नीतियों से ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगवायी वाली जन कल्याणकारी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। यह 8 वर्ष भारत के लिए स्वर्णिमकाल खण्ड रहा है। इस कार्यकाल में मोदी सरकार ने भारत को नई दिशा दी है तथा विकास के नये आयाम गढ़े हैं। वर्ष 2014 से पहले देश निराशा के सागर में डूबा हुआ था। चारों तरफ एक नकारात्मक वातावरण बना हुआ था लोगों की उत्साह उमंग और ऊर्जा ध्वस्त हो चुकी थी। इस बीच मोदी सरकार लोगों के विश्वास का प्रतीक बनी। आज मोदी और योगी सरकार ने गरीबों को सहारा दिया है। महिलाआंे में आत्मसम्मान के भाव को जागृत किया है। युवाओं में अपार ऊर्जा का संचार किया है। किसानों का विश्वास जगाया है आम नागरिकों के भरोसे को और अपेक्षाओं को बढ़ाया है। इसके पीछे का करण सिर्फ एक है जनता का विश्वास मोदी व योगी की नीतियों पर है। आज उत्तर प्रदेश गुण्डा राज से मुक्त होकर गुड राज हो गया है। 

मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप जी ने कहा कि मोदी व योगी सरकार गरीब, दलित, मजलूम व पिछड़ों की बात करने वाली सरकार है। मोदी सरकार ने जनधन योजना के माध्यम से 45 करोड़ 21 लाख खाते बैंको में खुलवाये मोदी व योगी सरकार किसानों को सशक्त करने की दिशा में निरन्तर प्रयास कर रही है। समय≤ पर एम0एस0पी0 बढ़ाना सिंचाई योजनाओं का समय से संचालन हो या स्वायल हेल्थ कार्ड  के माध्यम से किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। 

मित्रों एक बात आप सबसे कहूॅगा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राजकुमारों को क्या पता कि सर पर छत नहीं होने का दुःख क्या होता है। मोदी जी ने गरीबों की इस पीड़ा को समझते हुए सभी गरीबों को घर देने का संकल्प किया है मुझे बताते हुए यह हर्ष व गर्व की अनुभूति हो रही है कि अब तक 2 करोड़ 39 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाभी दे दी गयी है। 

गरीब भाई बहन आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करा सकते हैं। मोदी सरकार ने अब तक 3 करोड़ से भी अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर पैसों के कारण होने वाली इलाज में दुविधा को सुलभ कर दिया गया है।

मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि मेरी माताओं व बहनों आप ही बताओ कि एक समय था कि जंगल से लकड़ी काटकर घरों के चूल्हे जलते थे लेकिन इस सरकार ने आपकी पीड़ा को समझा और उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन मुफ्त में देकर माताआंे व बहनों को धुएं से आजादी दिलाने का काम किया। 

मित्रों गरीब की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को दूर करने का मत्र लेकर यह सरकार काम कर रही है। मैं बस आपसे इतना कहना चाहता हॅू कि मोदी व योगी सरकार की इस पूरी विकास यात्रा में सारथी बन कर विकास के पहिए को आगे बढ़ाये। अपने महत्वपूर्ण वोट का उपयोग परिवारवाद को खत्म करने के लिए करें। उत्तर प्रदेश की जनता ने विपक्ष की जातिवादी राजनीति को नकारकर 17 और 22 में इस डबल इंजन की सरकार में अपना भरोसा जताया है। 

मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कुमार कश्यप ने कहा कि आप लोगों ने अपराधिक छवि, साम्प्रदायिक सोच और विकास विरोधी एजेण्डा रखने वाले लोगों को खारिज कर बहुत स्पष्ट संदेश पूर्व हुए चुनावों में दे दिया है। मा0 मुख्यमंत्री, श्री योगीनाथ जी की ईमानदार सोंच और दमदार कामों के चलते आज प्रदेश के हर कोने से बस एक आवाज आती है। उस आवाज का नाम भाजपा है। मैं अपने मुख से आपसे यही गुजारिस करता हूॅ कि देश, समाज व मैनपुरी का हित गुुण्डा राज व परिवारवाद से बाहर निकलकर भाजपा की दृढ़ संकल्प वाली सरकार का देने का है। अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग हमारे कर्मठ व आप सबके बीच में रहने वाले भाजपा प्रत्याशी भाई रघुराज शाक्य को विजय की माला पहनाकर दिल्ली भेजना है।





Post a Comment

0 Comments