समीक्षा न्यूज
मुरादनगर। गंगा विहार कॉलोनी कुटी रोड़ स्थित दुर्गेश शर्मा के निवास पर श्री कान्हा हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 120, लोगों को मुफ्त दवाइयों का वितरण तथा 50, लोगों की मुफ्त में शुगर, बी०पी०, हाइट, वेट, बी०एम०आर० इत्यादि की जांच कराई गई । श्री कान्हा हॉस्पिटल के डायरेक्टर अंकित सांगवान, ने बताया कि हमारे अस्पताल द्वारा सप्ताह में दो बार चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसके द्वारा गरीबों को ज्यादा से ज्यादा सहायता मिल सके। शिविर में डॉ अंकित राजा, डॉ नितिन शर्मा, डॉ रितु स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ व फार्मासिस्ट आरिफ सैफी, अनुज सांगवान व नर्सिंग स्टाफ निसार मलिक, वसीम सलमानी, अंजलि हल्द्वानी और रश्मि चौधरी बबीता त्यागी,आर० पी० सिंह, राहुल शर्मा, शुभम ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment