पार्षद श्री अभिनव जैन के नेतृत्व में त्रिकोणीय पार्क में धूमधाम से मनाया बाल दिवस
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अपराजिता सोसायटी ने वैभव खंड के त्रिकोणीय पार्क में 20 नवंबर को बाल दिवस धूमधाम से मनाया।
अपराजिता सोसाइटी इंदिरापुरम बंगाली कल्चरल सोसाइटी का महिला समूह है। अपराजिता हमेशा इस प्रकार के सामाजिक कार्यों का आयोजन महिला समूह करती रहती हैं।
आज के कार्यक्रम में नीरजा फुटपाथ साला के बच्चों ने खेलकूद व विभिन्न खेलों में भाग लिया. मैडम नीरजा इस स्कूल की संस्थापक हैं। वह एनटीपीसी की सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं।
कार्यक्रम का संचालन अपराजिता के अध्यक्ष सोमा कर व सचिव पांचाली ने किया।
समाज के अन्य सदस्य रूपा, रानू, मंजीरा, रीना, सोमा, जोली, नीना, अंतरा, सुपर्णा, चित्रलेखा, पियाली, अंगना, रीता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद श्री अभिनव जैन एवं उनकी धर्मपत्नी ने की।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने अपराजिता सोसाइटी को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में शामिल होने का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें