समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। रा०वि०प०जू०इं०सं०उ०प्र० के जिला अध्यक्ष इं. आर पी सिंह चौहान के नेतृत्व में संगठन की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने की चीफ इंजीनियर मुकेश कुमार जी से भेंट की।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश जनपद शाखा-गाजियाबाद की नई कार्यकारिणी बनने के बाद जनपद अध्यक्ष इं० आर पी सिंह चौहान ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ चीफ इंजीनियर मुकेश कुमार जी से भेंट की तथा उनसे संवर्ग की वास्तविक कठिनाइयों का एवं जायज मांगों का शीघ्र ही निराकरण कराने के लिए अनुरोध किया।
संगठन की नई कार्यकारिणी बनने के बाद प्रथम मासिक बैठक परिवर्तन स्कूल सेक्टर-9 राजनगर, गाजियाबाद में हुई। बैठक में नये पोस्टिंग आए सदस्यों का भी स्वागत किया गया। बैठक में सभी शहरी, ग्रामीण, जानपद, कार्यशाला और ट्रांसमिशन मंडलों और खंडों का चुनाव 18.11.2022 शुक्रवार को रामलीला ग्राउंड कविनगर, गाजियाबाद में कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रिंट मीडिया का भी आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने सरकार के स्लोगन उपभोक्ता देवो भव: को धरातल पर साकार करने के लिए विद्युत विभाग में रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले अवर अभियंता संवर्ग के संगठन और सम्मानित उपभोक्ताओं के बीच गलतफहमी की दरार को भरने का कार्य किया। जिससे सम्मानित उपभोक्ता भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने में संवर्ग के सामने आ रही मैनपावर और मैटिरियल की कमी को प्रबंधन से पूरा कराने में संवर्ग के साथ होंगे।
Comments
Post a Comment