बैंक आफ बड़ौदा ने मनाया किसान पखवाड़ा




समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। बैंक आफ बड़ौदा, भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, नई दिल्ली जोन ने बड़ौदा किसान पखवाड़ा हिंदी भवन, गाजियाबाद में मनाया। यह किसानों के साथ जुड़ने का लक्ष्य रखने वाला एक कार्यक्रम है और इसे कृषक समुदाय के साथ जुड़ाव बढ़ाने और बैंक द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कृषि उत्पादों, योजनाओं और वितरण चैनलों के बारे में जागरूकता पैदा करने और लाभ के लिए सरकार द्वारा की गई अन्य पहलों के बारे में सूचित करने के लिए डिजाइन किया गया है।  किसानों की। इस कार्यक्रम में आसपास के इलाकों से भारी भीड़ उमड़ी।  इस पहल से किसान और कृषक समुदाय उत्साहित नजर आ रहे हैं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  अजय कुमार खोसला, मुख्य महाप्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा,  अमित तुली, जोनल प्रमुख नई दिल्ली जोन,  कोमल त्रेहन, क्षेत्रीय प्रमुख नोएडा क्षेत्र और नई दिल्ली क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने की।  डॉ अरविन्द  मुख्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कोमल त्रेहान ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और बताया कि बैंक किसान समुदाय तक पहुँचने के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों की आय बढ़ाने और उचित ऋण प्रदान करने के लिए भारत सरकार की तर्ज पर काम कर रहा है। कार्यक्रम में बोलते हुए अमित तुली, नई दिल्ली जोन ने कृषक समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए बैंक के विभिन्न उत्पादों पर चर्चा की और आश्वासन दिया कि बैंक कृषक समुदाय के विकास में पूर्ण योगदान देगा। अजय कुमार खोसला, मुख्य महाप्रबंधक ने कृषक समुदाय को बीओबी किसान ऐप के लाभों और बैंक द्वारा शुरू की गई अन्य विभिन्न पहलों के बारे में बताया।  अंत में  खोसला ने श्रोताओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। बैंक ने एक ऐप  वर्ल्ड किसान भी लॉन्च किया, किसानों को तत्काल ऋण प्रदान किया और बैंकिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत की।  बैंक आॅफ बड़ौदा का लक्ष्य बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड (बीकेसीसी), ट्रैक्टर ऋण, स्वर्ण ऋण, एसएचजी/जेएलजी को वित्तपोषण, कृषि संबद्ध गतिविधियों, किसान उत्पादक संगठनों/कंपनी (  एफपीओ/एफपीसी), खाद्य और कृषि प्रसंस्करण इकाइयां आदि।  इस अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि अजय कुमार खोसला, मुख्य महाप्रबंधक, बैंक आॅफ बड़ौदा एवं जोनल प्रमुख अमित तुली आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments