एल.आर. पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

गरीब समाज को उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध करा रहा है स्कूल-नरेन्द्र कश्यप

समीक्षा न्यूज—शकील अहमद सैफ



गाजियाबाद। बहरामपुर स्तिथ एल. आर. पब्लिक स्कूल का प्रथम स्थापना दिवस समारोह माया फार्म हाउस में धूमधाम से मनाया गया।

समारोह की विधिवत शुरुआत उत्तर प्रदेश के राज्य मन्त्री नरेन्द्र कश्यप ने दीप जलाकर की और स्कूल के संस्थापक रामकिशन प्रधान के पिता स्व. लेखराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र कश्यप ने अपने सम्बोधन में एल.आर.पब्लिक स्कूल के संस्थापक श्री रामकिशन प्रधान व उनके पुत्र अजय प्रधान के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहें कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री रामकिशन समाज के गरीब-पिछड़े वर्ग को मामूली नाममात्र के शुल्क पर शिक्षा उपलब्ध करा रहे है। जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। श्री कश्यप ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए अपने विभाग से दिव्यांग जनों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने स्कूल के उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं  देते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया। समारोह में स्कूल के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता, एकता और अखंडता को लेकर आकर्षक ढंग से प्रस्तुति दीं।



स्कूल की भीमनगर शाखा के प्रिंसिपल अजय गौतम ने स्कूल में चल रही सम्यक एकेडमी के बारे में भी बताया जिसमें आईएएस, पीसीएस और ऐसी ही परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के संस्थापक व अध्यक्ष श्री रामकिशन प्रधान ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल की भविष्य व वर्तमान योजनाओं पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मुख रूप से सर्व श्री आर पी सिंह, सुदर्शन अस्पताल के चेयरमैन डा. चरणसिंह, पार्षद नरेश जाटव, नोएडा व गाजियाबाद के कई स्कूलों के प्रिंसिपल व मैनेजर, सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर गौतम, चांदकिशोर, शम्भूदयाल कालेज के प्रिंसिपल देवेन्द्र देव, पूर्व डीएसपी कल्याण सिंह, स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन राजाराम प्रधान , पत्रकार रणवीर गौतम, सी. पी. सिंह, जुगनू गौतम के अलावा कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments