किसानों की समस्याओं को लेकर बिन्नू आधाना के नेतृत्व में लुहार्ली टोल पर की गई पंचायत




समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद/बुलन्दशहर। भारतीय किसान यूनियन अजगर द्वारा पिछले 2 माह से टोल प्लाजा लोहार्ली प्रबंधन को कई बार ज्ञापन एवं व्यक्तिगत मिलकर किसानों की समस्याओं के विषय में अवगत कराया गया लेकिन टोल प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही रोड सुधार या किसानों की जबरिया टोल वसूली के विषय  में नहीं की गई।

इस मौके पर के ( राष्ट्रीय अध्यक्ष) हरवीर नागर ने बताया सर्व विदित है कि लुहार्ली टोल प्लाजा पर दोनों तरफ से पूरे दिन 1 से 2 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रहती है जिसमें वाहन चालक का डीजल पेट्रोल  गैस एवं  समय  नष्ट होने के साथ-साथ टोल टैक्स भी चुकाना पड़ता है जो न्याय हित में नहीं है इसके साथ साथ वाहन चालक टोल गेट के जाम के कारण  नगला गांव से निकलने वाली दर्जनों गांव की रोड को ब्लॉक कर देते हैं इसी तरह सिकंदराबाद से दादरी की तरफ टोल बचाने को लेकर  लोहारली गांव के मुख्य मार्ग में घुसकर जल्दी निकलने के चक्कर में गांव की रोड व्यवस्था जाम कर देते है।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अजगर के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने कहा ईस्टर्न पेरीफेरल से सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले वाहनों से मात्र 2 किलोमीटर के लिए  आने जाने का ₹  1200 वसूला जाता है जो एक लूट के समान है सिकंदराबाद एवं आसपास के ग्रामों के लोकल एवं कमर्शियल वाहनों से जबरिया गुंडई के बल पर टोल वसूला जा रहा है जब तक लाल कुआं से अलीगढ़ तक  पूरे रोड के गड्ढे एवं फ्लाईओवर दुरुस्त नहीं  हो जाए और लोहार्ली प्लाजा पर आवागमन के डबल द्वार तैयार न करा दिए जाप तब तक  किसी वाहन से टोल लेने  का अधिकार टोल प्रबंधन को नहीं होना चाहिए।

इस मौके पर किसान नेत्री पूनम पंडित ने कहा बेतरतीब वाहनों की वजह से दर्जनों लोग गांव के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और कई जान भी जा चुकी है। यह टोल पर दोनों तरफ कम प्रवेश द्वार  होने के कारण आवागमन बाधित है कई कई बार एंबुलेंसओं को भी जाम में फंसे देखा जा सकता है।

युवा प्रदेश अध्यक्ष कपिल नगर ने कहा कि  ईस्टर्न पेरीफेरल से  उतरने  वाले वाहनों का उनके द्वारा प्रयोग की गई दूरी का ही टैक्स वसूल किया जाए इसके साथ साथ लाल कुआं से अलीगढ़ तक रोड के दोनों तरफ 7-7 किलोमीटर तक निवास करने वाले किसानों से लोकल या कमर्शियल गाड़ी का टोल नहीं लिया जाए।

इस दौरान उनकी केवल आईडी देखी जाए टोल प्लाजा पर जन सुविधाएं दी जाए इसके साथ साथ लाल कुआं से लेकर अलीगढ़ तक स्ट्रीट लाइट का इंतजाम कराया जाए।

एसडीएम दादरी एवं एसीपी शुक्ला एवं दादरी कोतवाल के साथ टोल प्रबंधन एवं किसानों की वार्ता में उपरोक्त मांगों को एनएचएआई में ले जाने का फैसला लिया गयाऔर जब तक एनएचआई से फैसला नहीं आता है तब तक लोकल लोगों के कमर्शियल एवं निजी वाहनों को केवल आईडी के द्वारा फ्री में निकाला जाएगा और जल्दी रोड दुरुस्त कर द्वारों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी बाकी सभी बिंदुओं पर 1 हफ्ते तक एसडीएम एवं टोल प्रबंधन के साथ किसानों की वार्ता कराई जाएगी आज पंचायत में अजगर के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चापरगढ़ राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस गाजी युवा प्रदेश अध्यक्ष कपिल नगर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शर्मा यादव जी बाबूराम फौजी  रमेश चंद दीवान राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र नागर  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश कसाना गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष राजेश उपाध्याय मथुरा जिला अध्यक्ष ठाकुर चंद्रपाल सिंह प्रदेश संगठन मंत्री ब्रह्मपाल भड़ाना  युवा प्रदेशमहा सचिव रवि नागर मीडिया प्रभारी पंकज तोमर मेरठ मंडल अध्यक्ष करतार भाटी जबर सिंह मलिक केयर अली प्रदेश कोषाध्यक्ष रोबिन भारद्वाज प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव प्रदेश सचिव संजू आधाना प्रधान ब्रह्म सिंह आधाना  युवा प्रदेश सचिव सौरभ चंदेला व अरुण रावल जिला प्रवक्ता किशन भाटी प्रदेश सचिव जनरल गाजी सुभाष प्रजापति बुलंदशहर जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी जिला सचिव अमर चौहान नगर अध्यक्ष खुर्जा अजीत चौहान जिला मंत्री अजय सोलंकी सिकंदराबाद तहसील अध्यक्ष  नरेश कौशिक महिला प्रदेश अध्यक्ष वंदना जोशी प्रदेश महामंत्री चित्र वर्मा पूजा वर्मा हापुड़ जिला अध्यक्ष सोनिया आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments