सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशंस ने कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया 11 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। एनएच 9 स्थित सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशंस द्वारा शुक्रवार को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कैम्पस प्लेसमेंट में इनोबिट सिस्टम व हाइक एजूकेशन जैसी कंपनियों ने भाग लिया और संस्थान के 11 छात्र-छात्राओं का चयन किया। छात्र-छात्राओं का चयन तीन राउंड की प्रक्रिया के बाद हुआ। चयन प्रक्रिया में संस्थान के बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीटेक, एमबीए, एमटेक  एमसीए व फार्मेसी के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं हुए थे। इनमें से 11 का चयन इनोबिट सिस्टम व हाइक एजूकेशन जैसी कंपनियों में हुआ। चयनित छात्र-छात्राओं में एक को सात लाख, तीन को छह-छह लाख व सात को चार-चार लाख का पैकेज मिलेगा। संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल, शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा व हेड सीआरसी प्रो. अमित भारद्वाज ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments