30 वाॅ शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट लीग टूर्नामेंट



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मे पूल बी का दूसरा मैच टी पी जी क्रिकेट एकेड़मी गाजियाबाद और वी वी आई पी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट के बीच खेला गया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए टी पी जी एकेडमी ने अपने सभी विकेट 131 रनो पर खो दिए। टीपीजी एकेडमी की तरफ से ऋषभ यादव ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए मयंक चौधरी ने 21 रनों का योगदान दिया।

वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट के यश गर्ग सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 8 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट, भरत चित्तौड़िया ने 5 ओवर में 28 रन देकर 2, आकाश तेवतिया ने 8 ओवर में 33 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीवीआइपी इस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट ने लखन सिंह के 75 नॉट आउट और मोहित पाल के 40 नॉट आउट रनों की मदद से 9 विकेट से यह मैच आसानी से जीत लिया।

टीपीजी के सिद्धार्थ ने 6 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया

लखन सिंह को उनके शानदार नाबाद 75 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर सतेंदर और ज्ञानेंद्र ने लखन सिंह को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी। आयुष पंडित ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी निभाई।

Post a Comment

0 Comments