अर्न्‍तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम व रैली आयोजित



नेटवर्क

गाजियाबाद। उत्‍तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अघ्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार अर्न्‍तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 03 दिसंबर, 2022 को ग्राम शाहपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण नूतन द्विवेदी उपस्थित रहीं। सचिव द्वारा जनमानस को संबोधित करते हुए दिव्‍यांगजनों के अधिकारों के बारें जागरूक किया गया। उन्‍होंने दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के अन्‍तर्गत नि:शक्‍तता के 21 प्रकार एवं उनकी पहचान के लक्षणों की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विधिक छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रैली भी निकाली गयी। सचिव द्वारा रैली को हरी झंडी दिखायी गयी। उक्‍त आयोजित शिविर में दिव्‍यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किये गये। उक्त के अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद की तहसील सदर एवं मोदीनगर पर भी अर्न्‍तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें दिव्‍यांगजनों के अधिकारों के बारें जागरूक किया गया। राज्‍य सरकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्‍यांगजनों को लाभ पहुचाने के लिए लगातार कई योजनाए चलाई जा रहीं हैं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस दिशा में लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के चलते ही जनपद गाजियाबाद दिव्‍यांगजनों के उपचार एवं सुविधाएँ प्रदान किए जाने के मामले मे प्रथम स्थान पर रहा है। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।




Post a Comment

0 Comments