ईएसआईसी और एआईएमआई डॉक्टरों की सैलरी बराबर करने पर हुई चर्चा: डॉ.पी.एन.अरोड़ा



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 3 एवं 4 दिसंबर 2022 को कोटला रोड नई दिल्ली स्थित पंचदीप भवन में एक समारोह आयोजित किया गया।  समारोह का आयोजन कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 189 वीं बैठक के उपलक्ष्य में किया गया।

सम्मेलन में श्री भूपेंद्र यादव, श्रम एवं रोजगार कैबिनेट मंत्री ने समरोह की अध्यक्षता की।

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद के सीएम डी डॉ पी एन अरोड़ा ने ईएसआई की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल के बोर्ड सदस्य के रूप में इस बैठक में हिस्सा लिया। 

डॉ अरोड़ा ने बताया कि श्री भूपेंद्र यादव, श्रम एवं रोजगार कैबिनेट मंत्री के कुशल नेतृत्व में इस बैठक में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लाभार्थियों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई जिनमें से कर्मचारी राज्य बीमा निगम के जितने भी 1000 बेड से ज्यादा के हॉस्पिटल हैं उनको मेडिकल कॉलेज के रूप में मान्यता दिलाई जायेगी, जिससे कि देश में हो रही डॉक्टरों की कमी को जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा पूरा किया जा सके। ईएसआईसी के डॉक्टरों की सैलरी को ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (एआईएमआई) के डॉक्टरों की सैलरी के बराबर करने का भी प्रस्ताव किया गया है. डॉ अरोड़ा ने यह भी बताया कि इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि  कर्मचारी राज्य बीमा निगम  के जितने भी अस्पतालों एव्ं भवनों का काम शेष है उसे जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर पूरा कराये जाने हेतु जरूरी बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।

Post a Comment

0 Comments