कैमरे की निगरानी में एक निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप आयोजित



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। कैमरे की निगरानी में एक निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन 857, मानव शिक्षा केंद्र के सामने विवेकानंद नगर में किया गया। जिसमें लगभग 160 मरीजों के खून की, शुगर की एवं हड्डी की जांच की गई। पूर्व सीएमओ डॉ.अजय अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ (रिटायर्ड अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग यूपी सरकार) ने मरीजों को देखकर बताया कि लगभग सभी मरीजों में कैल्शियम की कमी पाई गई है। जिनके लिए दवाई दे दी गई हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा अग्रवाल ने मरीजों की जाँच कर दवाएं दी। गायनी सोसाइटी की सेक्रेटरी डॉ मनीषा अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर महिलाओं में उक्त समस्याएं समय से खाना पीना एवं संतुलित आहार नहीं  लेने के कारण होती है। कोऑर्डिनेटर डॉ विनीत अग्रवाल ने बहुत ही सुचारू रूप से कैंप का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गाजियाबाद उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अवधेश शर्मा जी ने किया और कहा कि ऐसे कैंप लगाना वास्तव में मानव की सच्ची सेवा है। विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल समाज के अध्यक्ष श्री रामवरन सिंह ने कैंप की सफलता के लिए डॉ विनीत अग्रवाल को बधाई दी और उनके कार्य को सराहा। श्रीमती राजकुमारी, समक्ष, अक्षत, आरoकेo गोयल, राजाराम गर्ग, मिंटू जी, अंकित, स्वामी जी, सचिन, कालु भैया, उमेश, मोहित, अभय आदि ने भरपूर सहयोग दिया।

Post a Comment

0 Comments