समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। जय भवानी राजपूताना संगठन अर्थला की तृतीय मासिक बैठक रामनगर, अर्थला, गौरी शंकर मंदिर की धर्मशाला के प्रागंण में की गई। बैठक की अध्यक्षता मुलचंद राजपूत ने की। संगठन के अध्यक्ष मनवीर सिंह चौहान, महामंत्री उमेद बर्गली, संघठन मंत्री ओमवीर सिंह जादौन, कोषाअध्यक्ष महेन्द्र सिंह तोमर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में लोगों को जोड़ने, फण्ड, क्षेत्रीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक, संगठन जोड़ो अभियान सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। संगठन के अध्यक्ष मनवीर सिंह चौहान ने सभी में जोश भरते हुए संगठन का विस्तार करवाने के लिए सभी को संकल्पित किया। साथ ही पिछली बैठक में हुए विचारों के बारे में उन्होने बताया कि उन विषयों पर कार्य चल रहा है जो कि जल्द पूर्ण करवायें जायेंगे। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपना—अपना परिचय देते हुए अपने विचार रखे। मंच का संचालन सचिव राज कुमार रनौत ने किया।
इस अवसर पर अभिनव राजपूत, सर्वेश चौहान, साबर सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह कौशिक, उमाशंकर सिंह, ओमपाल सिंह, काशीराम राणा, मोरध्वज चैहान, गजराज सिंह तौमर, रविन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, दुश्यंत ठाकुर, अबदंश चैहान, राजूराघव, नेमसिंह चैहान, एस.तौमर, अवधेश सिंह, रमेश राजपूत, अरविन्द प्रताप सिंह, अजय चैहान, रविन्द्र सिंह, आरपी सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजकुमार रनौत आदि गणमान्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment