समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नुक्कड़ नाटक के जरिए जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जिले के 50 स्थानों पर प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक लखनऊ से आई कलाकारों की टीम द्वारा किए गए। नुक्कड़ नाटक टीम को डीएम आरके सिंह व सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया। इस मौके पर कलाकारों ने सबसे पहले विकास भवन परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान कलाकारों ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं निपुण भारत, कायाकल्प, मिड डे मील, स्वेटर, पुस्तक वितरण, बालिकाओं की शिक्षा, सशक्तिकरण, स्वावलंबन, बालिकाओं के प्रति समाज में योजनाओं की जानकारी दी गई। जिले के 50 स्थानों पर प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक लखनऊ से आई कलाकारों की टीम द्वारा किए गए। नुक्कड़ नाटक टीम को डीएम आरके सिंह व सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया। इस मौके पर कलाकारों ने सबसे पहले विकास भवन परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान कलाकारों ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं निपुण भारत, कायाकल्प, मिड डे मील, स्वेटर, पुस्तक वितरण, बालिकाओं की शिक्षा, सशक्तिकरण, स्वावलंबन, बालिकाओं के प्रति समाज मेंव्याप्त रूढ़ियों तथा हानिकारक परम्पराओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक किया। इस अवसर पर डीएम आरके सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए हर सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है, चाहे उनके लिए किताबें हों, ड्रेस हो या फिर मिड डे मील। इतना ही नहीं अब स्कूलों में पढ़ाई का तरीका भी बदल गया है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर वर्ग तक गुणवत्ता परक शिक्षा पहुंचे और बच्चे शिक्षित हों जिससे देश का भविष्य सुरक्षित हो सके। वहीं
सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया गया है। बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई कराई जा रही है। स्कूलों में पढ़ाई के अलावा विभिन्न गतिविधियों को कराया जा रहा है जिससे बच्चे उत्साह से स्कूल आ सके। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र, डीसी बालिका शिक्षा गौरव त्यागी सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments