दिव्यांग बच्चों के खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन



नेटवर्क

गाजियाबाद। समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कमपोजिट विद्यालय करहेड़ा नगर क्षेत्र गाजियाबाद में जनपद में संचालित 08 स्वयं सेवी संस्थाओं सहित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कुल 450 दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार मिश्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के पावन प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर नगर पार्षद विजेंद्र चौहान, जिला समन्वयक  डॉ0 राकेश कुमार, गौरव त्यागी, रुचि त्यागी, टिंकू कंसल, सुशील कुमार, नरेश कुमार, सुनील कुमार, प्रधानाचार्य आशा शर्मा, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी जिला पीटीआई प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार ब्लॉक पीटीआई राजकुमार गौरव कुमार एवं समस्त 12 स्पेशल एजुकेटर समाजसेवी ईश्वर चंद की देखरेख में किया गया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में ओम साईं स्पेशल स्कूल ने प्रथम, आनंद ट्रेनिंग सेंटर ने द्वितीय, नींव शक्ति संस्थान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम साईं स्पेशल स्कूल द्वितीय स्थान आशा विद्यालय तृतीय स्थान भागीरथ सेवा संस्थान ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में काजल आनंद ट्रेनिंग सेंटर एवं अनस प्राथमिक विद्यालय नेकपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद यंत्र प्रतियोगिता में विक्की दृष्टि दिव्यांग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन प्रतियोगिता में अनम प्राथमिक विद्यालय संजय पुरी भोजपुर एवं प्रियंका ओम साईं स्पेशल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऋषभ प्राथमिक विद्यालय संजयपुरी भोजपुर, साकिब प्राथमिक विद्यालय ननका गढ़ी रजापुर ने एकल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया नींबू रेस प्रतियोगिता में ऋषभ प्राथमिक विद्यालय संजय पुरी ब्लाक भोजपुर, ओम साईं स्पेशल स्कूल से सौरभ राय आशा विद्यालय से मोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बौद्धिक दिव्यांगता में बालिका वर्ग में खुशबू शांति, आनंद ट्रेनिंग सेंटर मयंक, उज्जवल भागीरथ सेवा संस्थान साहिल ओम साईं स्पेशल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।





Post a Comment

0 Comments