मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। ग्राम इकला, निगरावठी और नाहल में लघु कृषक व्यापार संघ कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा गठित (एफपीओ) रजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमें किसानों को एफपीओ के महत्व व उससे जुड़ने के लाभ बताये गए| एफपीओ के अधिकारी संजय सिंह, डा0 उमेश शिशौदिया व किसान मित्र शरत चन्द्र ओझा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि एफपीओ में संगठित होने से किसानों को बेहतर सौदेबाजी की शक्ति मिलती है व कैसे गठन द्वारा ग्रीन हाउस, कृषि मशीनीकरण व शीत भंडारण की सुविधा दी जा सकती है, इसके अलावा संगठन ने चन्द्रलोक कालोनी मसूरी में व्यापार केंद्र किसानों के लिए स्थापित किया जा रहा है, जिसमें सदस्य किसानों को आदानों व सेवाओं का उपयोग रियायती दरों पर उपलब्ध होगा| जैसे कि उत्तम व नवीनतम किस्म के बीज, खाद व कीटनाशक दवायें उपलब्ध होगी इस किसान गोष्ठी में सम्मिलित सभी किसानों को बताया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह उपक्रम है|
Comments
Post a Comment