श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में शनिवार को कक्षा 12वीं की छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11वीं की छात्राओं ने 12वीं की छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती देवी के सम्मुख दीपक प्रज्वलित करके किया गया। कक्षा ग्यारवी की छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। यारों दोस्ती तथा चलते चलते मेरे गीत याद रखना -- इन गानों में सबका मन मोह लिया। अधिकांश छात्राओं को विद्यालय छोड़ते हुए आंखें नम थी। इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्राओं रैम्प वाक की इसमे विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

मिस ठाकुरद्वारा गुरप्रीत कौरबेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर श्रेयामिस ऑल राउंडर रियामिस एनर्जेटिक सलोनी कौशिक मिस ब्यूटीफुल हेयर चांदनी मिस यूथ आइकन ईशा चौधरी मिस प्रीटी इन ब्लैक महिका गौतम मिस फैशोनिस्ता सदफ मलिक मिस पंक्चुअल रिया पाठक मिस सेंट पर्सेंट इनोसेंट भूमि को बनाया गया।

जिसने ज्ञान और भव्य प्रदर्शन के आधार पर सबका मन मोह लिया। छात्राओं को पुरस्कृत करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय की हेड गर्ल तथा विभिन्न सदनों के कैप्टनस को विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने पुरस्कृत किया। और विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने कक्षा 12वीं की सभी छात्राओं को अपने आशीर्वचन से उत्साह और मनोबल बढ़ाया तथा उनका मार्गदर्शन किया।

सीएन


Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल