सैनिक बंधु की बैठक 17 फरवरी को महात्मा गांधी सभागार में की जाएगी आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कैप्टन (आई 0एन0) अ0प्रा0 राम प्रवेश सिंह ने जनपद गाजियाबाद के समस्त भूतपूर्व सैनिक/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों व उनके आश्रितों को सूचित किया है कि "जिला सैनिक बन्धु बैठक" जो कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेश दिनांक 08 फरवरी, 2023 के अनपालन में दिनांक 17 फरवरी, 2023 को अपरान्हः 01:00 बजे कलेट्रेट के महात्मा गांधी सभागार गाजियाबाद में आयोजित की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि किसी पूर्व भूतपूर्व सैनिक/सैनिक आश्रितों की प्रशासन/पुलिस प्रशासन तथा भूमि से सम्बन्धित कोई भी समस्या है तो अपना आवेदन साक्ष्यों सहित, आर्मी नम्बर तथा रैंक के साथ दो प्रातियों में दिनांक 15 फरवरी, 2023 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स कार्यालय, गाजियाबाद में अनिवार्य रूप से जमा करा दें। 

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल