भारत विकास परिषद संदेश शाखा साहिबाबाद ने कराई 7 कन्याओं का विवाह



मीनाक्षी शर्मा—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद संदेश शाखा साहिबाबाद द्वारा शादी की व्यवस्था करने में असमर्थ 7 कन्याओं का सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम "मंगल सूत्र" स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 3 राजेंद्र नगर में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम काफी हर्षोल्लास के साथ किया गया बारात की चढ़त  का कार्यक्रम ए के चिल्ड्रन एकेडमी राजेंद्र नगर से प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर गत वर्ष के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दो जोड़े ने भी अपने मुख मंडल से सफल वैवाहिक जीवन का संदेश दिया जिससे उपस्थित बंधुओं को सुखद अनुभूति हुई। कार्यक्रम में श्री महेश बाबू गुप्ता राष्ट्रीय वित्त सचिव के द्वारा दीप प्रज्वलित  किया गया इस अवसर पर स्वावलंबन कार्यक्रम के अंतर्गत एक कन्या को सिलाई मशीन भी भेंट की गई सभी जोड़ों को घर गृहस्थी चलाने हेतु आवश्यक सामान भी भेंट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम का समापन विदाई के साथ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय,क्षेत्रीय, प्रांतीय एवम अनेक शाखाओं के  दायित्वधारी ,सदस्य तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं के सदस्य की उपस्थिति ने  कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वरदान मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल मेरठ रोड गाजियाबाद के द्वारा निशुल्क हीमोग्लोबिन एवं बोन डेंसिटी टेस्ट भी किया गया। सभी सहयोगी बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments