धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश जनपद शाखा-गाजियाबाद टीम द्वारा मुरादाबाद से गाजियाबाद स्थानांतरित होकर आए मुख्य अभियंता स्वरूप नीरज से राजनगर गाजियाबाद स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
संगठन के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर आरपी सिंह चौहान ने बताया कि मुख्य अभियंता महोदय से संवर्ग की वास्तविक कठिनाइयों एवं जायज मांगों का शीघ्र ही निराकरण कराने के लिए भी अनुरोध किया। संगठन के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई, जिसमें 10 फरवरी 2023 को संगठन के सभी सदस्यों की मासिक बैठक करने और सरकार के स्लोगन उपभोक्ता देवो भव: को धरातल पर साकार करने के लिए और सम्मानित उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से देने के लिए संवर्ग के सामने आ रही मैनपावर और मैटिरियल और संसाधन की कमी को प्रबंधन से पूरा कराने के लिए सक्षम अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
Comments
Post a Comment