सेंट्रल वर्ज एवं पार्क के रखरखाव के लिए दिये पार्षद अभिनव जैन ने दिया जीडीए सचिव को ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पार्षद अभिनव जैन आम्रपाली रॉयल के प्रतिनिधि विकास भट्ट और एचआरसी हब के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह के साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ऑफिस में सचिव साहब को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे और उनको उद्यान की रखरखाव और सिविल रिपेयर के संदर्भ में ज्ञापन दिया और संबंधित अधिकारियों से भी बातचीत की गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव ने काम को कराने का आश्वासन दिया और सामने ही संबंधित अधिकारी को फोन पर काम कराने के निर्देश दिए।

ज्ञापन में कहा गया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 6 अंतर्गत वार्ड नम्बर 99 वैभव खंड क्षेत्र में सेंट्रल वर्ज कई जगहों पर टूट चुके हैं। वहीं, कई जगहों पर सेंट्रल वर्ज में गंदगी व्याप्त है। पेड़ पौधे की ट्रिमिंग कहीं हुई है और कहीं नहीं, जिससे वार्ड की सुंदरता प्रभावित हो रही है। आलम यह है कि लोगों की अपेक्षा के अनुरूप कई बार मुझे अपनी जेब से ही सफाई करवानी पड़ रही है, क्योंकि गन्दगी से बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। प्रदूषण भी फैलता है।

वहीं, हमारे क्षेत्र में कई पार्क बदहाल हो चुके हैं। वैभव खण्ड में पार्क का वाकिंग एरिया क्षतिग्रस्त हो चुका है।

अंदर की हेजेज टूट चुकी हैं। कैनोपियां गिरने वाली हैं,  आरसीसी के सरिए निकल चुके हैं। इससे लोगों को चोटें भी लगती रहती हैं। वहीं कई पार्कों में अतिक्रमण देखा जा रहा है, जिससे वहां गन्दगी व्याप्त रहती है। इससे पेड़-पौधों की ट्रिमिंग भी बाधित होती है।

हैरत की बात है कि इनकी मरम्मत के लिए पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी हैं, बड़े अधिकारी अधीनस्थ अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के लिए बोल भी चुके हैं, लेकिन सारी बातें मौखिक होने से अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने के नाते लोग इस बारे में मुझे बताते हैं, जिससे मैं यह विषय आपके समक्ष उठा रहा हूँ और अविलम्ब समुचित कार्रवाई की अपेक्षा कर रहा हूँ। 

अभिनव जैन निगम पार्षद कार्यवाहक वार्ड नम्बर 99 वैभव खण्ड, इंदिरापुरम ने कहा कि उम्मीद है कि आप इस विषय में समुचित कार्रवाई अतिशीघ्र सुनिश्चित करेंगे, ताकि हमारे वार्ड सुंदरता और स्वच्छता बनी रहे। इस सहयोग के लिए मैं आपका व्यक्तिगत रूप से भी आभारी रहूंगा।

Post a Comment

0 Comments