समीक्षा न्यूज नेटवर्क
नोएडा। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रही एक शातिर महिला बदमाश को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला सोशल साइट पर नवयुवकों को अपनी दोस्ती के जाल में फंसाती थी। इसके बाद महिला युवकों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देती थी और अपने साथियों की मदद से घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर चंपत हो जाती थी।
थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी पूनम महतो को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रही थी। पूनम महतो अपने साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया साइट के माध्यम से ऐसे युवकों को तलाशती थी जो महिलाओं व युवतियों से दोस्ती करने के इच्छुक होते थे।
इसके बाद पूनम महतो उनसे फोन पर संपर्क कर उनसे दोस्ती गांठ लेती थी। युवक जब उसे मिलने के लिए अपने फ्लैट या कमरे पर बुलाता था तो वह मुलाकात के दौरान युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देती थी और घर में रखा नगदी व जेवरात को लेकर रफूचक्कर हो जाती थी। पूनम महतो व उसके साथियों ने इस तरह की कई वारदातों को पूर्व में अंजाम दिया था।
इस मामले में पूनम महतो के दो साथी फिलहाल जेल में बंद है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
सीएम
Comments
Post a Comment