धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कौशाम्बी के पार्षद श्री मनोज गोयल जी ने कौशाम्बी स्थित जयपुरिया एन्क्लेव में नाली और साइड पटरी के पुनर्निर्माण से पूर्व जयपुरिया एन्क्लेव लेन नंबर-1का निरीक्षण किया और इस संबंध में आरडब्ल्यूए अधिकारियों आरडब्ल्यूए अध्यक्ष श्री टी आर डबराल,जनरल सेक्रेटरी सोभा रानी बर्णवाल,समाज सेवी श्री एस आर सिंह,श्री के एल सचदेवा और सोसायटी अन्य सदस्यों से विशेष बातचीत की।
निगम पार्षद ने मकान मालिक के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं कि जिन फ्लैटों के किचन और बाथरूम की नालियों का पानी नाले में जा रहा है उन्हें सीवर लेन से जोड़ दिया जाए।जिससे नाले में गंदे पानी का बहाव नहीं हो और नाले के पुनर्निर्माण के दौरान कोई दिक्कत नहीं हो।
Comments
Post a Comment