समीक्षा न्यूज— मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर। नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स लिमिटेड के सहयोग से चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट व संदेश संस्था द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संदेश की सचिव पूनम परिहार व डॉ मधु गुप्ता ने दीपप्रज्वलित कर किया।
डॉ मधु गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा के अंतर में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है। गर्भाशय ग्रीवा महिला प्रजनन प्रणाली का हिस्सा है और गर्भ के निचे हिस्से में होती है इस कैंसर को बच्चेदानी के कैंसर के नाम से भी जाना जाता हैं। महिलाओं को इसके बारे में जागरुक रहना चाहिए तथा समय समय पर अपनी जांच प्रशिक्षित चिकित्सक से कराते रहना चाहिए। तथा अपने खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए।
संस्था की सचिव पूनम परिहार ने बताया कि संदेश संस्था समय समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम कराती रहती हैं।इस कार्यक्रम में 8 गांवों नन्दपुर, शोलाना, , नंगला उदयरामपुर, ततारपुर, प्यावली, चौना, प्यावली व बिसाहड़ा की 181 महिलाओं व नवयुवतियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान संदेश के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना, संजीव भारद्वाज, सुमित कुमार, जसवंत सिंह, रेखा,पिंकी, अनीता राघव, मीनू राणा, पूजा,आशा, ओमवती, चेतन शर्मा आदि का सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment