मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत समीक्षा बैठक आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत एन०पी०सी०आई० प्रगति समीक्षा बैठक महात्मा गॉधी सभागार कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमे कृषि विभाग, बैक एवं इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैक के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कृषकों को एन०पी०सी०आई० कराने में आ रही समस्याओं / बाधाओं के निराकरण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी । प्रथमा ग्रामीण बैक के समन्वयक श्री राम अवतार शर्मा द्वारा एन०पी०सी०आई० कराने के सम्बन्ध में अनभिज्ञता प्रकट की गयी, जिसके लिए श्री राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि पोर्टल पर आधार सीडिंग करते समय आधार सीडिंग विद डी०बी०टी० फ्लैग पर जाने पर एन०पी०सी०आई० हो जाती है। इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैक के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि हमारे द्वारा किसानों के नए खाते एक मिनट में खोले जा रहे है । कृषक बन्धुओं से निवेदन है कि बैक में जाकर एन०पी०सी०आई० कराए अथवा इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैक में अपना नया खाता खुलवाये जो एन०पी०सी०आई० से स्वंय लिंक हो जाता है। 



मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अवशेष कृषकों की एन०पी०सी०आई० कराने हेतु बैकों के अधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अवशेष कृषकों की एन०पी०सी०आई० शत प्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments