पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस का पैदल मार्च



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर लखनऊ तथा आगरा जनपद में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 एवं जी-20 बैठको की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

फुट पेट्रोलिंग के दौरान मार्केट में व्यापारियों/दुकानदारों के साथ संवाद करते हुये उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। सुनसान क्षेत्रों में निरंतर गश्त की जा रही है, भीड़भाड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर बनाए रखने तथा महिला सुरक्षा इकाई टीम को महिला संबंधी अपराधों पर कड़ी नजर रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। संबंधित थाना प्रभारी को निरंतर पेट्रोलिंग करते रहने, स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम व संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्ति और वाहन की सघनता से चेकिंग करते हुये खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की गयी।

सीएम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जनसमस्याओं का अधिकारी तुरंत किया करे निस्तारण: विधायक सुनील कुमार शर्मा

विधायक सुनील कुमार शर्मा जन-चौपाल में सुनी जनसमस्यायें, उमड़ा जनसैलाब