मलबे में फंसे मजदूरों की जिंदगी के लिए धर्मेंद्र त्यागी बने देवदूत
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी अपने संस्था के सदस्यों के साथ लोनी के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री की इमारत के निर्माण के दौरान लेंटर सेट्रिन गिरने से मलबे मैं मजदूर फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंचकर धर्मेंद्र त्यागी और उनके सहयोगियों ने बल्ली फट्टे प्लाई मलबा हटाकर कई मजदूरों को बचाया लेंटर का सरिया मलबा हटाने में अवरोध बन तो ड्रिल मशीन लेकर खुद सरिया काटने लगे 2 मजदूरों को निकाल तीसरा गंभीर हालत में निकाला गया उसके घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया बाद पुलिस फोर्स एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची 13 लोग कुल निकाले जा चुके जिनमें 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी क्षेत्र के लोगों ने मानव कल्याण सेवा संस्था अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी और उनके सहयोगियों की राहत कार्य की क्षेत्रीय लोगों भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे थे धर्मेंद्र त्यागी ने बताया आज हमें इस मानवता के कार्य में कई जिंदगियों को बचाकर खुशी भीहै मृतकों को देखकर धर्मेंद्र त्यागी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए उससे ज्यादा दुख भी है काश हम और थोड़ी देर पहले आ गए होते तो इनको भी बचा लेते यह पश्चाताप हमें रहेगा हम सेट रिंग ठेकेदार दो मजदूरों को नहीं बचा सके पुलिस अधिकारी क्षेत्र के जनता उनके इस कार्य के लिए उनको धन्यवाद कर रहे हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें