अभिनव जैन, निगम पार्षद ने थाना इंदिरापुरम में ​दिया शिकायती पत्र

 


समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। असामाजिक गतिविधियों पर टोकाटोकी करने के बाद मुझपर जानलेवा हमला करने सरीखा व्यवहार करने के सम्बन्ध में अभिनव जैन, निगम पार्षद, वार्ड नम्बर 99 ने श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें कहा गया कि आपको अवगत कराना है कि इंदिरापुरम स्थित वैभवखंड में कृष्ण अपरा सैफायर, एचआरसी, आम्रपाली ग्रीन, महागुण मेनशन, जीसी ग्रैंड, अमरपाली रॉयल, लोटस पॉन्ड आदि पॉश सोसाइटीज के बीच में पड़ने वाली बैक लेन की जो सड़क है, उस पर रात में आसामाजिक तत्वों की गतिविधियां रहती हैं। यहां पर रात में बहुत से लड़के- लड़कियां आकर हुड़दंग मचाते हैं एवं कुछ बाहरी लोग भी यहां पर आकर असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं जिससे सभी स्थानीय निवासी बहुत परेशान हैं।

आपको यह भी बताना है कि इस गिरोह में कुछ गुंडे किस्म के लोग भी शामिल हैं, जो बाहर से आकर यहां का माहौल खराब कर रहे हैं और बीते 18 और 19 फरवरी 2023 को टोकाटोकी करने का जब मैंने प्रयास किया तो मुझ जैसे जनप्रतिनिधि से भी उलझने की कोशिश करने लगे। उल्लेखनीय है कि इस बारे में कई बार पुलिस में कंप्लेंट करने के बाद भी इस समस्या का स्थायी हल आज तक नहीं निकल पाया है। पिछले 2 दिन यानी 18-19 फरवरी को जब मैं जनहित में इसे रोकने की कोशिश कर रहा हूँ तो मुझ पर भी सुनियोजित तरीके से हमला करने का प्रयास किया गया। इस बारे में मैंने दूरभाष पर और व्हाट्सएप्प के माध्यम से चौकी प्रभारी और एसीपी को सूचित कर दिया था। मैंने देखा है कि ये लोग जानबूझकर अपनी गाड़ियां बहुत तेजी से स्पीड करते हुए निकालते हैं, जिससे दुर्घटना होने का भय बना रहता है। इन सड़कों पर  चेन स्नेचिंग के भी प्रयास होते रहते हैं।

आपकी जानकारी में यह विषय लाना है कि एक सलेटी रंग के कार के मालिक ने तेज गति से मेरे पास अपनी गाड़ी रोकी और डराने का प्रयास किया। उसने अपना फोन नंबर 9818444031 बताया और अपना नाम विनोद या वरुण कसाना बताया। फिर उसने कहा कि जितनी देर तक कहो, मैं यहां पर खड़ा रहता हूँ और जिस  पुलिस को बुलाना है, उसको बुला लो। इसके अलावा एक अन्य काले रंग की गाड़ी जिसका नम्बर -डीएल10सीजी4767 है, ने पीछे से जोर से गाड़ी लाकर ठोकने का प्रयास किया, लेकिन मैं बाल बाल बच गया। तभी मैंने कल भी फोन पर सीओ एवं चौकी इंचार्ज को कंप्लेंट किया। 

इसलिए आपसे आग्रह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन के प्रति जो जनभावना व्याप्त है, उसके मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि उपरोक्त स्थलों के आसपास के शांतिप्रिय नागरिक निर्भीकता पूर्वक अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकें। इस सहयोग के लिए एक जनप्रतिनिधि के रूप में मैं आपका आभारी रहूंगा।

Post a Comment

0 Comments