आरडब्लूए ने दिया नगर निगम को अनिश्चितकालीन धरने का ज्ञापन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। आरडब्लूए अध्यक्ष भोपाल यादव ने बताया वार्ड नंबर 82 जवाहर पार्क साहिबाबाद में गंदगी के अंबार लगे रहना,सफाई व्यवस्था ठीक से नहीं होना एवम ठेके के कर्मचारी को नगर निगम ने  सुपरवाइजर बनाया गया इस ठेके के सफाई नायक को हटवाने एवम साफ सफाई ना होने पर इन सभी समस्याओं को लेकर जवाहर पार्क की समस्त आर डब्लू ए 16 तारीक से यादव चौक पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे।

आरडब्लूए संरक्षक कालीचरन पहलवान ने कहा कि जवाहर पार्क की आर डब्लू ए ने नगर निगम के डाक्टर हेल्थ ऑफिसर श्री मितलेष जी और नगर निगम को लिखित रूप में ज्ञापन दिया है।

जवाहर पार्क वार्ड नंबर 82 साहिबाबाद गाजियाबाद में लगातार नगर निगम गाजियाबाद के द्वारा अनदेखी करने पर और सफाई व्यवस्था का बुरा हाल होने पर जवाहर पार्क कालोनी की आर डब्ल्यू ए के कालोनी निवासी दिनांक 16-02-2023 को यादव चौक जवाहर पार्क पर धरना देंगे। में बताना चाहूंगा की पिछले दिनों जवाहर पार्क में सुपर वाइजर के ठीक कार्य न होने के कारण नगर निगम ने स्थायी सुपरवाइजर श्यामवीर को जवाहर पार्क में नियुक्त किया था उसके नियुक्ति के समय साफ सफाई की व्यवस्था अच्छे ढंग से चल रहीं थीं और यहां की जनता उसके कार्य से खुश एवम सन्तुष्ट थी परन्तु अब फिर से नगर निगम के डाक्टर मितलेश जी ने एक ठेके के कर्मचारी सूरज को जवाहर पार्क का सुपरवाइजर नियुक्त कर दिया है। उसके आते ही जवाहर पार्क कॉलोनी में नालियों में गंदगी, जगह जगह कूड़ा पड़ा रहता है कोई सफाई कर्मचारी क्षेत्र में नहीं आते।

आर डब्लू ए उपाध्यक्ष कैलाश यादव  ने बताया की जवाहर पार्क में साफ सफाई की व्यवस्था लाईट की व्यवस्था , पानी की व्यवस्था की हालत सोचनीय बनी हुई है।

लगभग 40 वर्ष पुरानी कालोनी है इन सभी कालोनी की समस्या का अगर 15 फरवरी तक निस्तारण नहीं हुआ तो जवाहर पार्क वार्ड नंबर 82 के समस्त आर डब्ल्यू ए के लोग जवाहर पार्क में 16 तारीक से अनिश्चित कालीन धरना देंगे।

इस मौके पर कालीचरण पहलवान, मुकेश जी, भोपाल यादव जी, किशनपाल जी, कैलाश यादव जी, सुधीर जी, नंद किशोर सक्सेना जी, रोहित जी, धान सिंह, मेघानंद पण्डित जी , राजपाल पण्डित जी, दीपक मिश्रा जी, महेंद्र चौधरी जी, सोमनाथ चौहान जी आदि जवाहर पार्क के समस्त आर डब्लू ए निवासीगणों ने जाकर ज्ञापन दिया।

Post a Comment

0 Comments