सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जन सामान्य के स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सभी कार्यक्रमों का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े हुए अधिकारियों को दो टूक स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जनपद में बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित किया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन-जन तक सरलता के साथ पहुंच सके। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी गण एवं चिकित्सक गण सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने में उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है सभी अधिकारी गण एवं चिकित्सक गण अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0एम0 सक्सेना को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की ओर से स्वास्थ्य कार्यक्रमों में दवाइयों की किसी प्रकार की कमी नहीं हैं। संबंधित अधिकारियों के द्वारा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में निरंतर स्तर पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध रहें। उन्होंने सभी चिकित्सकों का यह भी आह्वान किया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए जनता को लाभ पहुंचाने की निरंतर स्तर पर कार्यवाही करें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर संस्थागत प्रसव पर विशेष जोर दिया और सरकार के इस कार्यक्रम का ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित होने वाले नियमित टीकाकरण के संबंध में भी अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि कोई भी गर्भवती महिला एवं पात्र बच्चे सरकार के टीकाकरण अभियान से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार के द्वारा बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा अन्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। अधिकारियों के द्वारा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी सरकार के इन सभी कार्यक्रमों का जनपद के सभी बच्चों को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। पीसीपीएनडीटी एक्ट की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में सभी संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर संबंधित एक्ट का नियम अक्षरशः से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समय-समय पर गोपनीय ढंग से अल्ट्रासाउंड सेंटर की गहन जांच सुनिश्चित की जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की धीमी प्रगति होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करी। उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवार के किसी एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड तो जरूर बनाना चाहिए तथा इस योजना से कोई भी परिवार वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी के साथ-साथ उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन आदि कार्यक्रमों की गहन स्तर पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्यक्रम प्रमुखता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0एम0 सक्सेना, डीएसओ डॉ0 आर0के0 गुप्ता, डीएलसी रवि श्रीवास्तव, लीड बैंक ऑफिसर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments