युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपसचिव देबाशिस डे ने नेहरू युवा केन्द्र के कार्यों को सराहा

 



स्नोवर खान—समीक्षा न्यूज

गाज़ियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपसचिव देबाशिस डे द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उपसचिव का स्वागत उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा एवं युवा मंडल के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर  किया गया। उपसचिव को नेहरू युवा केंद्र की सभी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया जिसकी उन्होंने हृदय से प्रशंसा करते हुए कहा कि गाजियाबाद में नेहरू युवा केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की, मुकुन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि सरकार की नीतियों को धरातल पर संभव करने का कार्य जनपदों को दिया जाता है और नेहरू युवा केंद्र की प्रगति और युवाओं का इन पर विश्वास एक मिसाल के रूप में है श्री डे ने  युवाओं से वार्ता की और उनके नेहरू युवा केंद्र के बारे में जब  विचार जाने तो उन्होंने सभी युवाओं की एवं उनके कार्य की  खूब प्रसंशा की । तत्पश्चात दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलमंजारो पर गणतंत्र दिवस भारत का ध्वज फहराकर लौटी ऋतु जांगिड़ को भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की। कार्यालय में युवा मंडल के पदाधिकारियों में  सनोवर खान, सत्यवीर सिंह गोला, निशा योगिनी, सागर सिलेलान, डेविड, अभय, अनीता रूहेला, माया भाटी, सुप्रिया, वसीम भारती, दुर्गेश शर्मा, नीरज यादव, अंजुम, प्राची, अंकित त्यागी, सुरविंदर, साथी फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती  काजल छिब्बर, आदि उपस्थित रहे।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के उपसचिव देबाशिस डे द्वारा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन डी आर एफ) में भी भ्रमण कर नेहरू युवा केंद्र के आपदा मित्रो के प्रशिक्षण की जानकारी, मॉडल रूम एवं वेस्ट मेटीरियल से तैयार कैफेटेरिया का निरीक्षण किया गया जिसमे प्रशिक्षक सहायक राहुल जी का सहयोग रहा। 

ग्राम कुशालिया में भ्रमण के समय नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के श्रमदान शिविर के अन्तर्गत युवा क्लब की सहायता से बनाये  जा रहे खेल मैदान का उदघाटन एवं  सौंदर्यीकरण शिविर का भी उपसचिव देबाशिस डे के द्वारा ही किया गया इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद व्दारा युवा मण्डल के माध्यम से श्रमदान शिविर में तैयार कराये जा रहे खेल मैदान से प्रधानमंत्री जी और युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के मंत्री दोनों की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के व्दारा किया गया है, 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान जहीर अहमद, युवा मंडल कुशलिया के अध्यक्ष जावेद खान, मुस्तफिजुर्रहमान,  इशाक खान, समीर, शाहनवाज, फरमान, मोइन, आरिफ, जफर, फौजान, कार्तिक, रवि, नईम, हुमायूं, बोनी, अल्तमश, नेहा, निशा आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments