मेयर, नगरआयुक्त व पार्षद ने दिया आश्वासन, जूस पिलाकर कराया धरना प्रदर्शन समाप्त



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। वार्ड 82 जवाहर पार्क साहिबाबाद गाजियाबाद में जवाहर पार्क की आर डब्लू ए के द्वारा नगर निगम के खिलाफ चल रहा धरना मेयर आशा शर्मा ने जूस पिलाकर कराया समाप्त सभी मागे  मानी 15 दिन में सभी कार्य पूरा करने का दिया आश्वासन 

वार्ड 82 में आरडब्ल्यूए की समस्याए पीने के पानी, नाली साफ सफाई , गन्दगी, स्ट्रीट लाइटें, सीवर ओवरफ्लो, सड़क निर्माण और मुख्य मांग सुपरवाइजर को हटाने की थी जो भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्य करा रहा था जांच में 16 कर्मचारी तैनात थे मगर जब जांच हुई तो डियूटी पर केवल 6 कर्मचारी तैनात मिले।

सोमवार को नगर निगम से मेयर आशा शर्मा जी ने कालीचरण पहलवान आर डब्लू संरक्षक, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष भोपाल यादव,मास्टर तिलक चन्द्र , डाक्टर नरेन्द्र चौहान रूपवती ,कुसुम प्रेमवती ,मीनू ,अंगूरी देवी इत्यादि को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया 

इस मौके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, क्षेत्रीय कार्यकरिणी सदस्य भाजयुमो रवि भाटी, केलाश यादव भी धरने समाप्त करवाने में महापौर जी के साथ मौजूद रहे l 

वही मोके पर मेयर आशा शर्मा के साथ वार्ड 37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी, ठाकुर रवि भाटी एवम नगर निगम के अधिकारी अपर नगर आयुक्त/डिप्टी कमिश्नर अरुण यादव ,जोनल प्रभारी राजवीर सिंह , स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश कुमार, चीफ स्वास्थ्य अधिकारी पवन कुमार ,जलकल एई ओमप्रकाश 

 के साथ नगर निगम के आला अधिकारीगण धरने स्थल पर पहुंच कर सभी की मांगों को विस्तार से सुना और अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से सुपरवाइजर को हटा कर उसकी जगह दूसरा सुपरवाइजर रामभूल को तैनात कर दिया गया अधिकारियों ने बताया साफ सफाई कराई जा रही बाकी सभी मांगे एवम कार्य 15 दिन के अंदर पूरा करा दिया जाएगा ।




इस मौके पर धरने में शामिल आर डब्लू ए संरक्षक कालीचरण पहलवान, आर डब्लू अध्यक्ष भोपाल यादव, अशोक भाटी, किशनपाल, डॉक्टर नरेन्द्र चौहान,सुधीर भाटी, सतीश अग्रवाल, डाक्टर अजय सारस्वत, बिंदेश्वरी ठाकुर, वीरपाल कटारिया अमित अरोड़ा, मास्टर जी, सौमनाथ चौहान, रविन्द्र चौहान , मुकेश, हरज्ञान सिंह, एदल सिंह ,सर्वेश कुमार जतन पंडित  ,चंद्रपाल सिंह विपिन कृष्ण मोहन ,शाहजुदीन सन्दीप वर्मा, जयपाल सुभाष चंद्र पाल ठाकुर बल्लू वर्मा महाराज सिंह व्रजराज नेपाल सिंह राजकुमार अशोक सत्यपाल सिंह हरी बाबू , पप्पू, रवि, संतोष, रोहित, राहुल, आकाश,सुरेंद्र सिं,कुसम किरण रूपवती लवली कुसुम भाग्यवंती रानी सरिता दर्शाना मीनू शीला गुड्डी मिथिलेश राजकुमारी ललिता मुन्नी आदि लोग‌ धरने समाप्ति पर मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments