"हमारा आंगन हमारे बच्चे "कार्यक्रम का सफल आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। निपुण भारत अभियान उत्तर प्रदेश निपुण प्रदेश के अंतर्गत आज दिनांक 24 फरवरी 2023 को "हमारा आंगन हमारे बच्चे "कार्यक्रम का सफल आयोजन न्यू आदर्श बीएड कॉलेज टीला शाहबाजपुर,लोनी में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी लोनी श्री प्रवीन कुमार एवम् बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अलका गुप्ता, एसआरजी पूनम शर्मा की उपस्थित में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सीएस अफजलपुर के छात्रों ने सरस्वती वंदना और सीएस निठोरा के बच्चों ने स्कूल चले हम पर नृत्य प्रदर्शन एवम् पीएस राजपुर के बच्चों ने पैट्रियोटिक सॉन्ग से उपस्थित सदस्यों का मनमोह लिया।

कार्यक्रम में अपने विद्यालयों में समन्वित रूप से सर्वोत्तम  कार्य करवाने वाले नोडल संकुल श्रीमती ममता श्रीवास्तव,श्रीमती सारिका जैन को  एवम् अपने विद्यालय में सबसे अच्छा कार्य करने वाले अध्यापकों श्रीमती सैय्यदा सुल्ताना, श्रीमती आशा सैनी को प्रमाण पत्र देकर स्मानित किया गया ।

15 निपुण बच्चों को निपुण मेडल देकर सम्मानित किया गया । 

श्रीमती पूनम शर्मा एसआरजी ने प्रदेश स्तर के कार्यक्रम और एनईपी 2020 पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन एआरपी श्री मनीष कुमार शर्मा, एआरपी श्रीमती लता शर्मा द्वारा किया गया, एआरपी रेनू चौधरी ने बाल वाटिका के महत्त्व पर चर्चा की, एआरपी स्तुति बाजपेई एवम् एआरपी रेनू कुमारी ने ईसीसी के शिक्षा के पैटर्न पर चर्चा की। 

शिक्षिकाओं द्वारा टीएलएम प्रर्दशनी लगाकर बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने ईसीसी एवं बाल वाटिका की सार्थकता पर कहा जब तक हम धरातल पर बच्चों के साथ काम नहीं करेंगे,तब तक इस तरह के किसी भी कार्यक्रम को सफल कर पाना मुश्किल है अतः हम सब को मिलकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के इस प्रारूप पर मिलकर बच्चों के भविष्य को समर्पित होना है।

कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री प्रवीन कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री विनोद कुमार मिश्रा जी को प्रतीक चिन्ह देकर आभार प्रकट किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जनसमस्याओं का अधिकारी तुरंत किया करे निस्तारण: विधायक सुनील कुमार शर्मा

विधायक सुनील कुमार शर्मा जन-चौपाल में सुनी जनसमस्यायें, उमड़ा जनसैलाब