यशोदा अस्पताल के कार्य सराहनीय हैं: वीके सिंह



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। 140 करोड़ भारतवासियों को स्वास्थ्य की सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में यशोदा अस्पताल अपनी सेवाओं के माध्यम से सरकार के इस लक्ष्य को पूरा कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही, जो बुद्धवार को जनरल (डॉ) वी.के.सिंह (से.नि.), सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के साथ यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, वसुंधरा का शुभारंभ करने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि वसुंधरा में यशोदा अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट के शुरू हो जाने पर न सिर्फ साहिबाबाद, गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बल्कि दिल्ली एनसीआर के मरीजों और खासतौर पर यमुनापार क्षेत्र के मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी, ऐसा उन्हें भरोसा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी जानते हैं कि भारत युवाओं का देश है। भारतीय युवा जहां खेलों में विश्व-स्तरीय प्रतियोगिता में तिरंगा लहरा रहे हैं, वहीं आईटी और विज्ञान के क्षेत्र में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों का दायित्व बन जाता है कि वे सभी उपाय किए जाएं जिससे युवा-शक्ति स्वस्थ रहे। हमारे युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य भी स्वस्थ, सुंदर और मजबूत होगा। यशोदा अस्पताल जैसे संस्थान इस क्षेत्र में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। इससे हम निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं।



वहीं, जनरल (डॉ) वी.के. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि यशोदा अस्पताल दिल्ली एनसीआर के इस महत्वपूर्ण शहर गाजियाबाद में जहां स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है, वहीं दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को लाभ पहुंचा रहा है। भूकंप आदि प्राकृतिक दुर्घटनाओं के चलते कई स्थानों पर यशोदा अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य-संबंधी सहायता पहुंचाई जाती हैं।

बता दें कि यशोदा अस्पताल समूह के अध्यक्ष, डॉ दिनेश अरोड़ा ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का विनम्र अभिनंदन करते हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित अनिल अग्रवाल, सांसद राज्यसभा, श्रीमती आशा शर्मा, महापौर गाजियाबाद, सुनील शर्मा, विधायक साहिबाबाद, अतुल गर्ग, विधायक गाजियाबाद, अजीतपाल त्यागी, विधायक मुरादनगर, डॉ मंजू शिवाच, विधायक मोदीनगर, दिनेश गोयल, एम.एल.सी, नन्द किशोर गुर्जर, विधायक लोनी एवं संजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष, भाजपा गाजियाबाद का हृदय से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राज कौशिक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डॉ (ब्रिगेडियर) अरविंद कुमार त्यागी, डायरेक्टर, यशोदा कैंसर इंस्टिट्यूट ने शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को धन्यवाद अर्पित किया एवं यशोदा अस्पताल द्वारा निरंतर उन्नत चिकित्सा सुविधा प्रदान करते रहने का आश्वासन दिया। वहीं यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ रजत अरोड़ा ने सभा में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रेस के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानीय सदस्यों को यशोदा अस्पताल द्वारा श्रेष्ठतम एवं तकनीकी तौर पर दुरुस्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करते रहने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यशोदा का उद्देश्य जन-जन तक उच्चतर चिकित्सा किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है। यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट, वसुंधरा भी इसी मुहीम का हिस्सा है। आशा है जनमान्य को यशोदा इसी प्रकार बेहरतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं अर्पित करता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि निरंतर गत 33 वर्षों से समाज को उन्नत चिकित्सा सुविधा प्रदान करते रहने के क्रम में यशोदा अस्पताल समूह ने यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, वसुंधरा, गाजियाबाद को लांच किया, जो उसका चौथा हॉस्पिटल है। इस अवसर पर यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक, डॉ रजत अरोड़ा ने गुलदस्ता देकर मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर, अति-विशिष्ठ अतिथि जनरल (डॉ) वी.के. सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि महंत श्री नारायण गिरी का अभिनंदन किया और विघ्नहर्ता श्रीगणेश की प्रतिमा उपहार स्वरूप भेंट की।

Post a Comment

0 Comments